देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि, केन्द्र सरकार तत्काल गाय को माता का दर्जा देने सम्बन्धी कानून को संसद में पारित कर उसे देश भर में सख्ती के साथ लागू करवाये। धस्माना आज परेड ग्राउंड में गौ क्रान्ति मंच के द्वारा आयोजित गोपालमणी महाराज की गौ कथा में बतौर मुख्य अतिथी अपने विचार रख रखे।
उन्होने कहा कि, इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड की त्रिवेंद्र सरकार को चाहिये कि, सरकार आगामी विधान सभा के सत्र में एक सरकारी संकल्प लाये, जिसमें उत्तराखण्ड की जनता की ओर से सभी पक्ष-विपक्ष के विधायक एक मत हो कर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकर को प्रेषित कर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का कानून बनाने की मांग करे। धस्माना ने कहा यदि त्रिवेंद्र सरकार यह प्रस्ताव लाती है तो कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी, वरना कांग्रेस विधायक यह प्रस्ताव लेकर आयेंगे। धस्माना ने कहा कि कुछ लोगों ने गौ माता को केवल वोट लेने का जरिया बना रखा है, किन्तु जब गौ माता को राष्ट्र माता बनाने की बात होती है तो अलग-अलग बहाना बना दिया जाता है।