देहरादूनः सत्ता में विराजमान होने के से लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य में लोकतांत्रिक प्रणाली को तानाशाही के रूप में सहकारी समितियों को भी समाप्त करने के लिए आमादा है। यह कहना है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान का और उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह का।
उनका कहना है कि सरकार के ही सरंक्षण में राज्य में सहकारी क्षेत्र में तानाशाही की जा रही है। राज्य सहकारी बैंक पर अपना कब्जा किया जा रहा है। सहकारी निदेशक के रिस्तेदार सहकारी संस्थाओं में नौकरी नहीं कर सकते हैं। बावजूद इसके राज्य में सहकारी बैंक के निदेशकों के रिस्तेदार उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में नौकरी कर रहे हैं।
संघ के देहरादून अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य सरकारी बैंक नैनीताल के निदेशक के रिश्तेदार ही सहकारी बैंको में नौकरियां कर रहे हैं।
वहीं राज्य सहकारी बैंक के राज्य संकाय अध्यक्ष धन सिंह का कहना है कि मेरे कार्यकाल में ऐसे कोई भी मामला सामने नहीं आया है। फिर भी हम इसकी जांच करेंगें और यदि ऐसा पाया गया तो आग्रिम कार्यवाही की जायेगी।