श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुऱक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार से आतंकियों चल रही लगातार फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सीआरपीएफ के पांच जवान और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। इन सभी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक भी लगा दी गई है। साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद रखने के लिए कहा गया है। फिलहा ल सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
मालूम हो कि बुधवार को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इस घटना में एक फोरस्ट गार्ड घायल हो गया। जिसके बाद सेना ने लगातार आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी रखा। बुधवार को जम्मू में कटरा के समीप आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी। हालंकि इस फायरिंग के बाद आतंकी वहीं से फरार हो गये थे। पुलिस ने इस दौरान एक ट्रक को जब्त किया था। जिसमें से एक एके-47 और तीन मैग्जीन बरामद हुई थी। आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ट्रक के चालक और कंडक्टर से पूछताछ की जा रही है।