रुद्रप्रयाग: केन्द्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती आज करीब पांच बजे केदारनाथ धाम पहुंची। वे आज केदारनाथ धाम में ही रुकेंगी। बीती देर रात्रि उमा हरिद्वार से गुप्तकाशी पहुंची थी और लोक निर्माण विभाग के आवास गृह में रात्रि विश्राम किया। आज वे पहले तो वाहन के जरिये गौरीकुण्ड पहुंची, जहां से उनका पैदल रास्ते से जाने का कार्यक्रम था लेकिन फिर कार्यक्रम बदला और सूत्रों के अनुसार दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाया गया, जिसके जरिये अपने निजी सहायक व सुरक्षा अधिकारियों के साथ केदारनाथ पहुंची। एमआई-17 हैलीपैड पर उमा भारती के हेलिकॉप्टर ने लैण्ड किया। जहां से डोली के बजाय उमा भारती निम के विषेश एटीवी वाहन के जरिये धाम में पहुंची और आज रात ईग्लू हट्स में विश्राम करेंगी। उमा के सुरक्षा अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान किसी को भी फोटो खीचने से साफ मना किया हुआ था।