रानीखेत: रानीखेत पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले अतिकुर रहमान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह स्कूटर और चार कारें बरामद की हैं। खास बात यह है कि गिराह के जरिए वाहन चोरी कर रानीखेत लाए जाते थे। यहां से चेसिस नंबर से लेकर अन्य बदलाव कर उसे बेच दिया जाता था। पुलिस मामले की जांच कर इसके पीछे किसी बड़े अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह होने का शक है।
अल्मोड़ा एसपी ने रानीखेत कोतवाली में वाहन चोरी का खुलासा किया है। रानीखेत में एसओजी की टीम काफी समय से वाहन चोरी के मामले में जांच में लगी हुई थी। पुलिस ने जिसको गिरफ्तार किया है। वह ड्राइक्लीनर का काम करता है। एसपी ने बताया कि वाहनों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से चोरी कर लाया जा रहा था। वाहनों के चोरी होने की अलग-अलग थानों में मुकदमें में भी दर्ज कराए गए हैं। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है। यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क कर मामले की तह तक पहुंचने की तैयारी कर ली है। अब देखना होगा कि पुलिस वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ पाती है या नहीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।