रक्षा मंत्री ने कैग की रिर्पोट को किया खारिज कहा प्रयाप्त मात्रा में हैं हथियार

Please Share
रक्षा मंत्री ने कैग की रिर्पोट को किया खारिज कहा प्रयाप्त मात्रा में हैं हथियार 2 Hello Uttarakhand News »

नई दिल्लीः देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएजी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सेना के पास गोलाबारूद की कमी है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सैन्य तैयारियों में कोई कमी न रहे। उन्होंने का कि सेना के लिए हथियारों और संसाधनों की खरीद प्रक्रिया एक सामान्य प्रक्रिया है। अतः जिम्मेदारी संभालने के बाद इस विषय पर सेना के अधिकारियों से बात हुई और भारतीय सेना के पास हथियारों की कमी की कोई बात नहीं हैं।

गौरतलब है कि कैग रिर्पोट में सेनाओं के पास युद्ध की स्थिति में मात्र दस दिन के लिए गोलाबारूद होने की बात कही गई थी।

You May Also Like

Leave a Reply