देहरादून: इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट पांच दिन पहले बंद कर दिये जायेंगें। इसकी जानकारी ऋषिकेश गोविंदघाट गुरूद्वारे के मुख्य प्रबंधक दर्शन सिंह ने दी।
दर्शन सिंह का कहना है कि इस बार यात्रा सीजन में दीपावली का त्यौहार पड़ने के कारण यात्रा को पांच दिन पहले समाप्त कर ली जायेगी।
गौरतलब है कि हर बार हेमकुंड साहिब के कपाट 15 अक्टूबर को बंद किए जाते हैं। दर्शन सिंह ने अवगत कराया कि इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या अभी तक 2ः15 लाख से लेकर 2ः30 लाख पहुंची है।