मसूरी: रविवार को केम्पटी फाल पर भारी मूसलाधार बारिश से झरने का जल स्तर बढ़ गया था। जिससे वहां आसपास की तकरीबन दो दर्जन दुकानों में पानी भर गया। बढ़ते जलस्तर के साथ मालबा व्यापारियों की दुकानों में घुस गया। जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ।
वहीँ स्थिति का जायजा लेने पहुंचे टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने केम्पटीफाल का जायजा लिया और खेद करते हुए कहा कि, यहां जो झरने का जल स्तर बढा, उससे यहाँ के लोगो और पर्यटकों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि, जो भी मालबा झील और आसपास के दुकानों में आया है, उसे जिला पंचायत इस सितंबर महीने में पूरा हटा दिया जाएगा। उन्होंने हेलो उत्तराखंड न्यूज़ के जरिये सन्देश दिया है कि, पर्यटकों को एक मैसेज दिया कि केम्पटीफाल पहले की तरह यथावत है। आप आये और इस कुदरत के सुंदर झरने का लुप्त उठाएं।