–अरुण कश्यप
हरिद्वार: गोल्डन बाबा पर मकान बेचकर दोबारा कब्जाने का आरोप लगने के बाद आज बाबा ने इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि, इस तरह के आरोपों से उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। जबकि वे इस तरह के कार्य कर ही नहीं सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं इस मामले की जाँच किसी भी एजेंसी से कराने के लिए तैयार हूँ।
बता दें कि, दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने गोल्डन बाबा पर हरिद्वार में स्थित अपनी कोठी बेचने के बाद उस पर दोबारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को इस मामले में शिकायती पत्र देकर इंसाफ की मांग की।
गोल्डन बाबा ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि अभी व्यक्ति ने पूरा पैसा नहीं दिया है। उसे बकाया पैसा देना है। कब्जा करने का आरोप गलत है।