रूद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक केदारनाथ-गरुडचट्टी पैदल मार्ग पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। केदारनाथ-गरुडचट्टी पैदल मार्ग पर करीब साढ़े तीन किमी मार्ग निर्माण को लेकर कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है और अधिकांश जगहों पर रास्ता आवागमन के लिए तैयार हो चुका है। चार मीटर चौड़े इस मार्ग पर दो किमी तक खडिंजा व सीसी मार्ग निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, और डेढ़ किमी मार्ग सितंबर तक पूरा हो जायेगा। प्रशासन अब गरुड़चट्टी से रामबाड़ा को पैदल मार्ग से जोड़ने का खाका तैयार कर रहा है। इस पारंपरिक मार्ग के बन जाने से यात्रियों को जहां कम चढ़ाई चड़नी पड़ेगी तो वहीं किमी भी कम होगा। मार्ग को सुगम आवागमन के लिए बनाया गया है और अब केदारनाथ से गरुडचट्टी तक निम के विशेष वाहन एटीवी वाहन के जरिये भी जाया जा सकता है।
कयास लगाये जा रहे हैं इस वर्ष भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने से पहले पीएम मोदी पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने धाम में पहुंच सकते हैं जिसको लेकर प्रशासन पुनर्निर्माण कार्यों में लगातार तेजी बनाये हुए है। पीएम मोदी ने अपने युवा काल के दौरान एक लम्बा समय गरुडचट्टी आश्रम में बिताया था और 2013 की आपदा से गरुडचट्टी का सम्पर्क केदारनाथ से कट गया था। पीएम जब केदारनाथ आये तो उन्होंने इस मार्ग को फिर से तैयार करने के निर्देश सरकार को दिये थे। जिस पर सरकार मार्ग को तैयार करने में जुटी हुई है। और सितम्बर माह तक मार्ग पर रेलिंग आदि का कार्य पूरा होकर मार्ग व्यवस्थित आवागमन के लिए तैयार हो जायेगा।