सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम को इतिहास से मिटा देने का किया गया प्रयास: पीएम मोदी

Please Share


नई दिल्ली: सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन आज देश भर में किया जा रहा है। मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने बहुत कम समय में देश को एकता के सूत्र में बांध दिया था, लेकिन शायद हमारे देश की नई पीढ़ी को उनसे परिचित नहीं कराया गया। इस महापुरुष के नाम को इतिहास से मिटा देने का भी प्रयास किया गया है। लेकिन मै उनको बता देना चाहता हूँ कि कोई सरकारी दल उनकी महानता को स्वीकार करे या न करे, लेकिन देश उनको नहीं भूलेगा।

You May Also Like

Leave a Reply