एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के १४वे राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद को कुल 65.65% वोट मिले है वही यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34%वोट मिले।
इस बार राष्ट्रपति चुनाव दलित बनाम दलित का था रामनाथ कोविंद दलित जाति से आते हैं और बिहार के गवर्नर रह चुके हैं। मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं. वह दिवंगत दलित नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं, मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं।