रूद्रप्रयाग: आपदा के छह सालों बीत जाने के बाद करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को झूला पुल की सुविधा मिलने जा रही है। बता दें कि आपदा में तबाह हो चुके विजयनगर झूला पुल के निर्माण को लेकर लगातार खबरें प्रमुखता से दिखाई थी और लोक निर्माण विभाग के सुस्त रवैये से भी प्रशासन को अवगत करवाया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पुल निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कडे निर्देशों के जरिये जल्दी पुल का निर्माणकार्य पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग ने भी मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य को सितम्बर माह तक पूरा करने का दावा किया है। विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार धन के अभाव के चलते निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था। लेकिन अब निर्माण को लेकर पूरी धनराशि प्राप्त हो चुकी है और ठेकेदार के द्वारा इन दिनों पुल की सस्पेन्शन रोप को बिछाने का भी कार्य चल रहा है। उन्होंने दावा किया है कि सितम्बर के अंत में पुल पूरी तरह से जनता के आवागमन के लिए शुरु कर दिया जायेगा।