कोटद्वार: पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने प्रदेश के कई जगहों पर भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के कोटद्वार शहर में भारी तबाही मच गई है। यहां कई जगहों पर जलभराव हो गया जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां भारी बारिश के कारण उफान पर आए पनियाली गदेरे ने कौड़िया स्थित आर्मी कैंपस की कैंटीन की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही आम पड़ाव में एक मकान धराशाई हो गया। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों से सारा सामान बह गया।
भारी बारिश के कारण गदेरे ने तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। वहीं कौड़िया में सूर्या कॉलोनी में मूसलाधार बारिश के चलते कई घरों में पानी और नाले के साथ मलबा घुस गया जिससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया। वहीं भारी बारिश के कारण एक महिला के बहने की भी सूचना मिली है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा वन विभाग के कार्यालय का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी पनियाली गदेरा तबाही मचा चुका है। स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके का मुआयना कर रही हैं। शहर के बीचों-बीच रिफ्यूजी कॉलोनी में भी जलभराव हो गया।