नैनीताल: उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा शनिवार को दरककर झील में समा गया। गनीमत रही कि इस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ये हादसा बीती शाम हुआ। माल रोड मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के समीप गिरी है और यहां लगभग 25 से 30 फ़ीट जमीन ढह गई है। सड़क के ढह जाने से लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। जिस कारण अपर मालरोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस दौरान यहां पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अपर मालरोड पर वाहनों के दबाव से ये भी खतरे की जद में आ गई है।
बता दें कि नैनीताल की लोअर मालरोड में पिछले 1 साल से लगातार दरार पड़ गयी थी लेकिन विभाग ने माल रोड को जड़ से ठीक करने के बजाए रोड की दरार में केवल रोड़ी और डामर भर कर इतिश्री कर ली लिहाजन उसका खामिया माल रोड को भुगतना पड़ा और माल रोड झील में जा गिरी। गनीमत रही के जिस समय सड़क झील में गिरी उस समय सड़क में कोई गाड़ी नहीं जा रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रभावित क्षेत्र को एहतियात के तौर पर प्लास्टिक से ढक दिया गया है। वहीं लोअर माल रोड पर यातायात सुचारु होने में कुछ दिनों का समय और लग सकता है। फिलहाल अपर माल रोड से ही वाहनों को निकाला जा रहा है।