देहरादून: अवैध खनन को लेकर दून पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें एसएसपी ने अवैध खनन में संलिप्त रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान समेत 4 पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया है।
दरअसल सूचना के अनुसार रायपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा था। जिसकी सूचना पर एसएसपी निवेदिता ने एसपी सिटी प्रदीप रॉय को निरीक्षण करने को कहा। वहीं निरीक्षण में खुलेआम अवैध खनन होता पाया गया। जिसमें खनन माफियाओं से थाना पुलिस की मिलीभगत भी उजागर हुई।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी। जिसपर कार्यवाही की गई तो बात सामने आई। जिसमें माफियाओं के साथ थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान, एक दरोगा, 2 सिपाही को सस्पैंड कर दिया गया।
एक तरफ तो सरकार पूरी मशक्कत कर रही है कि अवैध खनन को किसी भी हाल में रोका जाए। लेकिन जिनको अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए थी। वही माफियाओं से मिल कर मलाई चाट रहे हैं।