काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को आतंकियों ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के शिक्षण संस्थान पर हमला कर दिया। इस दौरान हमले में 48 की मौत हो गई जबकि 67 लोग घायल बातए जा रहे है। इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट समूह को जिम्मेदार बताया जा रहा है। अफगानिस्तान के शिया समुदाय पर हाल में किया गया यह सबसे भीषण हमला है। मरने वालों में ज्यादातर किशोर छात्र-छात्राएं शामिल हैं जो यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा क्लास ले रहे थे। इससे आतंकियों ने देश के उत्तरी हिस्से में स्थित सेना की दो चौकियों पर हमला कर 9 पुलिसकर्मियों और 35 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक पुलिस जांच चौकी पर भी तालिबान द्वारा हमला किया गया जिसमें अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 16 सदस्यों की मौत जबकि 19 लोग लापता बताए जा रहा हैं। गए हैं। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।