अगस्त क्रांती दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल ने निकाली तिरंगा यात्रा

Please Share

देहरादून: कांग्रेस सेवा दल ने गुरूवार को अगस्त क्रांती दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि, आज कांग्रेस सेवा दल ने अगस्त क्रांती दिवस के अवसर पर उस तिरंगे के सम्मान में यात्रा निकाली है, जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण त्याग दिए।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि 1942 को आज ही के दिन मुंबई के उस ऐतिहासिक मैदान में महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजो भारत छोड़ो का आह्वान किया गया, जिसे आज अगस्त क्रांती मैदान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति की स्मृति में औऱ शहीदों के सम्मान ने ये तिरंगा यात्रा निकाली गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगा मार्च वोटों के लिए करते हैं, लेकिन कांग्रेस सेवा दल ने इस यात्रा को देश में आपसी भाईचारा और एकता के लिए इस तिरंगा यात्रा को निकाला है।

You May Also Like