बागेश्वर: जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित अभ्यार्थियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगले 10 दिनों तक जिला मुख्यालय में विशेषज्ञों द्वारा इन सभी को स्वरोजगार के टिप्स दिए जायेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में सभी चयनित अभ्यर्थियों को उद्यमिता और कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में जीएसटी से संबंधित, बैंकिंग से संबंधित आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। ट्रैनिंग के बाद बैंक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जायेगा।आपको बता दे कि इस वर्ष 35 अभ्यर्थियों का इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।