बागेश्वर: जिले के कपकोट ब्लॉक के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बागनाथ मंदिर के घाट भी पानी में डूब गए है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की हिदायत दी है।
सरयू गोमती नदी के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। साथ ही आपदा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जिले में किसी भी प्रकार की आपदा घटित होती है,तो इस बारे में तुरंत आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी जाए।