तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे छात्र, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Please Share

खटीमा: हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज खटीमा में छात्र छात्राएं समस्त छात्रों को प्रवेश देने सहित कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन अभी तक कॉलेज और विश्व विद्यालय प्रशासन की तरफ से आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की कोई सुध नहीं ली गई है। जिसे लेकर गुस्साएं छात्रों ने बुधवार को तहसील परिसर खटीमा में जोरदार प्रदर्शन किया।

आक्रोशित छात्रों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से 40 प्रतिशत अंक वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिए जाने की मांग सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन अभी तक कॉलेज या विश्व विद्यालय प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है। लगातार भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के स्वास्थ्य में गिरावट हो रही है। आक्रोशित छात्रों ने राज्य सरकार व विश्व विद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर छात्रों के साथ कुछ अनहोनी होती है तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

You May Also Like