नैनीताल: एक बार फिर उत्तराखंड के लाल ने देश के लिए कुर्बानी दे दी। जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को देश के नाम कर दिया। बता दें कि बीएसएफ में तैनात उत्तराखंड का एक जवान देर रात मेघायल में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए है। जवान दीवान नाथ गोस्वामी निवासी रामनगर नैनीताल बीएसएफ में थे। आजकल उनकी पोस्टिंग मेघालय में हो रखी थी। बीती रात नक्सलियों की गोली लगने से जवान दीवान नाथ गोस्वामी शहीद हो गए।
रविवार सुबह ही परिवार वालों को जवान के शहीद होने की सूना मिली है। जवान की शहादत की खबर सुनते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक जवान के रिटायर्ड होने में मात्र 4 महीने बाकी थी। वो बीएसएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों की आंखें नम हो गई हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन को इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।