जाने कैसे मिलेगा जिओ फ़ोन…धोखेबाजों से बचे…

Please Share
जाने कैसे मिलेगा जिओ फ़ोन…धोखेबाजों से बचे… 2 Hello Uttarakhand News »

क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें रिलायंस जियो का फीचर फोन लेना हैं?  आप इस फ़ोन को लेना चाहते है तो आपको बता दे जियो फोन की  प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही जिओ ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिओ फीचर फ़ोन पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर ही मिलेगा इसलिए आप आज ही जिओ की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जा कर ‘Keep Me Posted’ पर क्लिक कर दे जिससे जिओ फ़ोन की सूचना आप तक सही समय पर पहुँच सके।

जानिए अभी से ही कैसे जियो फोन प्री बुकिंग में शामिल हों :

सबसे पहले Jio.com को ब्राउजर में खोलें. पहले पेज यानि की होमपेज पर ही आपको लिखा मिलेगा कीप मी पोस्टेड, उसमे क्लिक करें। कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेगे जिसमे आपको आपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस डालना होगा ताकि उस मेल और नंबर पर आपको जिओ फ़ोन से सम्बंधित जानकारी दी जा सके। इसके बाद नीचे दिए गए सब्मिट बटन को क्लिक करें।

जो ईमेल आईडी आपने दिया है, उसमें आपको एक ईमेल रिलायंस जियो की तरफ से आएगा जिसमे लिखा होगा की जिओ आपको फ़ोन से सबंधित सभी जानकारी अवगत करता रहेगा। साथ ही जियो की ओर से यही संदेश आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी भेजा जाएगा।

जिओ के फीचर फ़ोन को लेकर अगर आप उत्साहित है तो इस उत्साह में किसी जालसाज के जाल पर फसने से बचे, जिओ फ़ोन बुकिंग के लिए कोई पैसे नही लिया जा रहा है, ना ही जिओ ने आपने मेसेज को whatsapp ग्रुप्स में भेजने के लिए कहा है, इन सब से खुद को बचाए। सही और सटीक जानकारी के लिए केवल जिओ की आधिकृत वेबसाइट पर ही विजिट करे अन्यथा आप फ्रॉडस के जाल में फस सकते।

You May Also Like

Leave a Reply