जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के रेडवनी कुलगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया। माना जा रहा है कि ये आतंकी कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या में शामिल थे। दरअसल, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ उसी जगह पर हुई, जहां कांस्टेबल सलीम शाह की हत्या की गई थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार तड़के सुरक्षा बलों ने कुलगाम के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
मुठभेड़ में आतंकी ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया है। जब्त की गई सामग्रियों के आधार पर, मारे गए आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी मूल के मुवाया, रेडवानी बाला के सुहेल अहमद दर और कतरम, कतरम के मुदास्सार रेहान के रूप में हुई। बताया गया है कि रविवार तड़के सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने अपने मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर रेडवनी की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों को पता चला था कि वहां तीन आतंकी छिपे हुए हैं। जवानों ने रविवार सुबह जब घेराबंदी करते हुए वानी मोहल्ले में तलाशी शुरू की तो एक मकान में छिपे बैठे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई यह मुठभेड़ आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान मकान में दो बड़े जोरदार धमाके हुए और मकान में आग भी लग गई। मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मलबे का ढेर बने मकान की तलाशी ली और आतंकियों के शव बरामद कर लिए।