देहरादून: उत्तराखण्ड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश पर्वतीय इलाकों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। पर्वतीय इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन तो कई जगहों पर बादल फटने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार सुबह यमुनोत्री में बादल फटने से सैलाब की स्थिति पैदा हो गई है। यहां बादल फटने से पहाड़ों का मलबा सड़कों पर आने से सड़कें बंद हो गई है। साथ ही केदारनाथ हाइवे भी मलबे की चपेट में आने से बंद हो गया है जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ हाईवे बंद हो जाने से हजारों की संख्या में यात्री फंस चुके है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी भी उफान पर आ गई। साथ ही पांच दुकानें, एक धर्मशाला समेत यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल भी बह गया। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही यमुनोत्री में रुके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह भी चमोली जिले में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। इस घटना में कई गाडियां, मकान और मवेशियों मलबे में दब गये थे।