देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बीच राजनीतिक खींचतान कम होती नहीं दिख रही है। सोमवार को इंदिरा हृदयेश ने प्रेसवार्ता के दौरान एक बार फिर हरीश रावत पर वार किया है। उन्होंने कहा कि, उन्हें प्रदेश में अजीब तरह का माहौल नहीं पैदा करना चाहिए। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने के बजाय उन्हें सीधे प्रभारी से बात करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया। अभी उनकी और पाने की इच्छा है तो प्रभारी महोदय के सामने अपनी बात रख सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने एक सियासी खुलासा करते हुए कहा कि, नारायण दत्त तिवारी की सरकार के समय हरीश रावत सरकार गिराने की धमकी देते थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें सेंटर मिनिस्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक बनाया, लेकिन उन्होंने हमेशा परेशान किया।