देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर बरप सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जहाँ भारी बारिश होने आशंका जताई, उनमे गढ़वाल के चार और कुमाऊं के तीन जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग का देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल बीते दिनों हुई बारिश के कहर से भी अभी लोग उभर नहीं पाए हैं, ऐसे में इस बारिश से लोगों की परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं। साथ ही बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश में कई सडकें बधित हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।