रूड़की: उत्तराखण्ड क्रांति दल के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की डबल इंजन की सरकार अब बिना इंजन की सरकार रह गई है। दिवाकर भट्ट ने बताया कि मौजूदा सरकार के पास अपनी कोई नीति नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस राज्य को बने हुए 18 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और एक महिला टीचर आमने-सामने एक दूसरे के साथ बहस कर रहे हैं जो पूरी तरह से अनीति का कारण है। वहीं दिवाकर भट्ट ने खनन नीति पर जोर देते हुए बताया की खनन नीति एक चुगाड़ है, जो गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों की रोजी रोटी को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब खन्ना नहीं होगा तो जंगल तबाह होंगे। उन्होंने मौजूदा सरकार को सलाह देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति पूरी तरीके से गलत है। सरकार को सही नीतियां बनाकर कार्य करने की जरूरत है।