रूद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड वन सेवा के अधीन प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारियों का दल सोमवार को रुद्रप्रयाग पहुंचा। इस दौरान दल ने जिलाधिकारियों से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। इस दल में उत्तराखण्ड के 26 व महाराष्ट्र के 6 प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारी शामिल हैं। भारत भ्रमण पर निकले दल ने चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद के रिजर्व फॉरेस्टों व सैंचुरी क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की विषमताओं व जन और जंगल के बीच के सामंजस्य को समझा।
2018-19 बैच के इन अधिकारियों को जिलाधिकारी ने व्यवहारिक ज्ञान दिया, इसके अलावा मौजूदा चुनौतियों से लड़ने को लेकर भी चर्चा की। 18 महीनें के प्रशिक्षण के दौरान महाराष्ट्र में प्रशिक्षण ले रहे इन प्रशिक्षुओं को पूरे देश में भ्रमण करवाया जा रहा है और अलग-अलग प्रान्तों के वन्य क्षेत्रों की विविधताओं से विज्ञ करवाया जा रहा है। भ्रमण दल के साथ आये टूर डायरेक्टर सुरेश देशपाण्डे ने बताया कि दल 11 वें दिन रुद्रप्रयाग पहुंचा है और चमोली तथा रुद्रप्रयाग जनपद के भ्रमण के बाद अब दिल्ली को रवाना होगा। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान प्रशिक्षुओं ने कई सवाल भी पूछे और वन विभाग तथा प्रशासन के मध्य होने वाले सामन्जस्य की बारीकियों को जाना।