बागेश्वर: जिले में टैक्सी एसोसिएशन के आह्वान पर जनपद के सभी टैक्सी चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। एसोसिएशन से जुड़े चालकों ने बैंक तिराहे पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि जब तक सरकार स्पीड गर्वनर लगाने का नियम वापस नहीं लेती है तब तक उनकी ये हड़ताल जारी रहेगी।
वहीं बागेश्वर में टैक्सी यूनियनों की हड़ताल का असर साफ देखा गया है। जिले के गरूड़, कपकोट और कांडा जाने वाले यात्रियों को हड़ताल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। यूनियन के हड़ताल को लेकर चालकों ने कहा कि सरकार लगातार चालकों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही डीजल और पैट्रोल की दाम बढ़े हुये हैं और अब ऐसे में स्पीड गवर्नर लगाने के आदेश से वाहन स्वामियों पर अर्थिक दबाव पड़ेगा। वहीँ टैक्सी चालकों की हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं।