देहरादून: प्रदेशभर में टैक्सी चालकों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे प्रदेशभर में लोगों को खासी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। इसके चलते अल्मोड़ा, रानीखेत, देहरादून, पिथौरागढ़ समेत तमाम जिलों के टैक्सी चालक हड़ताल पर हैं। दरअसल, टैक्सी चालक टैक्सियों में लगे स्पीड कंट्रोल समेत तमाम मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठै हैं। उनकी सरकार से मांग ही कि सरकार टैक्सी वाहनों में लगे स्पीड कन्ट्रोल को वापस ले साथ ही निगम कर्मीयों के वेतन और निकाले गये कर्मीयों की बहाली करे।
हड़ताल की वजह से प्रदेश भर में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रानीखेत में बस चालक यात्रियों को ठूस ठूस कर ले जाने को मजबूर हैं। टैक्सी यूनियन का कहना है कि सरकार द्वारा टैक्सी यूनियन को जबरन परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पीड कन्ट्रोल केवल टैक्सी वाहनों के लिए है, जबकि सरकार को इसे प्राईवेट वाहनों के साथ ही सरकारी वाहनों में भी लगाया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने मात्र प्राइवेट टैक्सी वाहनों पर लगा कर दोहरे नियम को लाद दिया है। वहीं सभी टैक्सी कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द उनकी सभी मांगे पूरा नहीं करती है तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल को मजबूर हो जाएंगें साथ ही पूरे प्रदेशभर में चक्का जाम बी किया जाएगा।