देहरादून: कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए होने वाली तैयारी पर हुआ चर्चा की गई। साथ ही आयोजन के लिए आठ समितियां बनाई गई, जिसका अध्यक्ष मुख्य सचिव को बनाया गया है। आयोजन के लिए करीब 60 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर 25 एंबुलेंस रहेगी। 19 जून को पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
कैबिनेट ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए। सचिवालय विधायी सेवा तकनीकी नियमावली 2018 में भी संशोधन हुआ। जोशीमठ के बदरीनाथ में यूपी के पर्यटन विभाग के अथिति गृह के लिए 401 हेक्टेयर भूमि दी गयी। गेंहू का समर्थन मूल्य 1735 रुपये निर्धारित किया गया। पुलिस असाधरण सेवा नियमावली में संशोधन किया गया। राज्य में पांच हजार होम गार्ड हैं, उनकी सैलरी में 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोतरी होगी, पहले 400 रुपये थे अब 450 रुपये देय होंगे। कैबिनेट ने खनन नियमावली में आंशिक संशोधन को भी मंजूरी दी। साथ ही एमएसएमई लघु उद्योगों की नियमावली को भी मंजूरी मिली।