पटना: बिहार में भागलपुर के कहलगाँव में गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया बांध उद्घाटन से पहले ही टूट गया। जिसकी वजह से इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
ये बांध कहलगांव के एनटीपीसी मुरकटिया के पास मंगलवार शाम काे टूटा। कहलगांव इस परियोजना स्थल से तीन कि0मीटर की दूरी पर है। 40 साल बाद पूरी हुई ये नहर परियोजना 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई थी।
पानी के बहाव को रोकने के बालू भरे बोरे जगह-जगह रखे जा रहे हैं। बिहार और झारखंड की इस साझा परियोजना के जरिए भागलपुर में 18620 हेक्टेयर और झारखंड के गोड्डा जिला की 4038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी।
उद्घाटन से पहले ही बाँध के टूटने से तो यही सन्देश जाता है कि बाँध के कार्य में भारी लापरवाही बरती गई थी नहीं तो 40 साल की महनत से बना बाँध यू ही टूट जाना संभव नहीं है। या यू कहे कि ये बाँध भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया।