देहरादून: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। सीबीएसई की इस 10वीं परीक्षा परिणाम में एक बार फिर देवभूमि की छात्रा ने अपना परचम लहराया है। 10वीं में देशभर से देवभूमि की बेटी ने टॉप किया है।
उत्तराखंड के कोटद्वार में यूपी बॉर्डर पर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल का नाम सीबीएसई की 10वीं के चार टॉपरों में शामिल है। रिमझीम ने 500 में 499 अंक प्राप्त किये हैं, केवल गणित में एक नंबर कम आया है। रिमझिम कोटद्वार के गोविंद नगर की रहने वाली है।
यह स्कूल यूपी की सीमा में जरूर है, लेकिन इसमें पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे कोटद्वार के हैं। रिमझिम के पिता नीरज अग्रवाल का कोटद्वार में ज्वेलरी का कारोबार है।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा के परिणाम में देशभर से संयुक्त रूप से चार टॉपर शामिल हैं, जिनके 500 में 499 अंक हैं। इनमे रिमजिम अग्रवाल(आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर), प्रखर मित्तल(डीपीएस गुड़गांव), नंदिनी गर्ग (स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल शामली), श्रीलक्ष्मी (भवन विद्यालय कोच्चि) शामिल हैं।