देहरादून: पूर्व गृह राज्य मंत्री और बड़े संत के खिलाफ रेप केस में वारंट जारी होने की खबर शोसल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है। मामला पुराना है, लेकिन इस मामले को लेकर उनकी शिष्या रही युवती ने उन पर यूपी में कोर्ट में कार्रवाई की अर्जी दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक संत के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इंडियन एक्सप्रैस समेत तमाम बड़े अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से जगह दी है।
मामले में यूपी सरकार ने भी कोर्ट में संत के खिलाफ किए गए केस को वापस लेने की अर्जी लगाई थी। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उस अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया के यह संगीन मामला है। पीड़िता पहले तो राष्ट्रपति से लेकर पीएमओ और यूपी के सीएम तक सभी से गुहार लगाती रही, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिलने के बाद युवती ने कोर्ट में अर्जी लगाई। संत अटल बिहारी बाजपेय की सरकार में 1999 में गृह राज्य मंत्री रहे चुके हैं। साथ ही 1991 और 1998 में भी सांसद रहे। मामला 2011 का है और इसमें सूपी कि शाहजहांपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।