पिथौरागढ़: जिले में नवनिर्मित आंवलाघाट पेयजल योजना में गड़बड़ियों के आरोप में पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने सख्त तैवर दिखाए हैं। मंत्री प्रकाश पंत ने पेयजल यांत्रिक शाखा के ईई योगेश कुमार और एसई थान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही उन्होनें आंवलाघाट पेयजल योजना को बना रही रानीखेत कंन्सट्रक्शन कम्पनी को भी ब्लैक लिस्ट में शामिल करने के आदेश जारी किए हैं।
पेयजल मंत्री का कहना है कि, आंवलाघाट पेयजल योजना पिथौरागढ़ के लिए अति महत्वपूर्ण योजना है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। बता दें कि, पेयजल योजना में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद पेयजल मंत्री ने जिलाधिकारी को योजना की जांच सौंपी थी। डीएम द्वारा जाँच में योजना में भारी गड़बड़ियां पायी गयी, जिसको आधार बनाकर पेयजल मंत्री ने विभागीय अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही की है।