महाविद्यालय की बदहाल स्थिति को फिर मिला आश्वासन

Please Share

रुद्रप्रयाग: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत सोमवार को रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे। जहां उन्होने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों के साथ संवाद भी स्थापित किये। उन्होने महाविद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारते हुए आदर्श महाविद्यालय बनाने का आश्वासन दिया। बडी बात यह रही कि महाविद्यालय के छात्र संवाद कार्यक्रम में भी भाजपाइयों की भीड कुर्सियां कब्जाने में लगी रही,  और छात्र खड़े रहे।

जनपद मुख्यालय पर होने के बावजूद भी राजकीय महाविद्यालय के हालात अभी भी दयनीय बने हुए हैं, यहां ना तो पर्याप्त कमरे और ना ही तमाम नागरिक सुविधाएं हैं।

विद्यालय के प्रार्चाय वीके खाली भी स्वीकारते हैं कि, संसाधनों के अभाव में यह महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय की तरह लग रहा है जिससे व्यवस्थाएं बनाने में दिक्कतें पेशा आ रही हैं।

वहीं महाविद्यालय पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने विद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनाने का दावा तो कर दिया है और लम्बी चौड़ी घोषणाएं भी कर दी हैं। लेकिन धरातल कब महाविद्यालय की दशा सुधरेगी, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

मुख्यालय में स्थित होने के बावजूद भी महाविद्यालय की स्थित बद से बदतर है, जिसके चलते यहां लगातार छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। ऐसे में कई बार यहां सूबे के कई मंत्री व मुख्यमंत्री घोषणाएं तो कर चुके हैं, लेकिन   हालत आज भी आश्वासनों से आगे नहीं बढ़ पाये। अब देखना यह होगा कि धन सिंह रावत का यह दौरा शिक्षा के इस मंदिर को कितना संवार पाता है।

You May Also Like