पिथौरागढ: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 30 स्थाई नये डॉक्टरों की नियुक्ति के रूप में जिले को बडी सौगात मिलने जा रही है। शासन ने जिले में इन डॉक्टरों को तौनाती के आदेश भी जारी कर दिये हैं।
इनमे से अभी तक 24 डॉक्टरों ने जिले के अलग-अलग अस्पतालों में कार्यभार संभाल लिया है। सीएमओ पिथौरागढ के अनुसार, धारचूला में 6 डॉक्टर, गंगोंलीहाट 2, मुनस्यारी 1, बेरीनाग 2, जिला महिला चिकित्सालय 2, बड़ालू 4, इग्यारदेवी 1, डीडीहाट 3 और कनालीछीना में 3 डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश हैं। इन डॉक्टरों की तैनाती से अब तक डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे सीमांत जिले को काफी राहत मिली है। साथ ही इन डॉक्टरों को अस्पताल भी अलॉट कर दिये गये हैं, जिससे जिले के लोगों को इससे लाभ मिलेगा। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, शेष डॉक्टर भी जल्द जिले में ज्वाइंनिग कर लेंगे।