विकासनगर: सहसपुर पुलिस ने चाणचक गांव में तीन महिलाओं को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर तीनों महिलाओं को चरस और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ सहसपुर पंकज देवरानी ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि पुलिस ने महिलाओं के पास से 605 ग्राम गांजा और 680 ग्राम चरस बरामद की है। तीनों महिलाए एक ही परिवार की है जिनकी पहचान सहसपुर निवासी जैतून, आसमीन और आयसा के रूप में हुई है। महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि आयशा और आसमीन पिछले साल भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुकी है।