सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, उड़े परखच्चे…

Please Share

नैनीताल: ज्योलिकोट भवाली मार्ग पर विरभट्टी के पास गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक में लदे सलेंडर बम के गोले बन गए और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। आग लगने के बाद ट्रक में कई धमाके हुए, विस्फोटों की आवाज सुनते ही इलाकों में दशहत फैल गई। गनीमत रही कि ट्रक चालक और क्लीनर ने भागकर अपनी जान बचा ली।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर भवाली-वीरभट्टी के रास्ते को बंद कर दिया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, उड़े परखच्चे… 2 Hello Uttarakhand News »

नैनीताल सीओ ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि गैस सिलेंडर से लदे हुआ ट्रक हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहा था। लेकिन गोठिया पुल पर ट्रक ख़राब हो गया। उसी खराब ट्रक में अचानक आग लग गई जिसमें किसी के भी हताहात होने की खबर नहीं है। ट्रक में करीब ढाई सौ सिलेंडर थे।

आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व ही रुद्रप्रयाग में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जिस ट्रक में करीबन 280 सिलेंडर लदे हुए थे।

You May Also Like

Leave a Reply