देहरादून: मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। दरअसल हाल ही में उनकी शादी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत के साथ हुई। देहरादून में शादी संपन्न होने की बाद उनके परिवार के सभी लोग श्रीनगर से 20 किमी दूर अपने पैतृक गांव गहड़ पहुंचे। इस दौरान मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं एवं तुषित रावत ने पहाड़ की परम्परा के अनुसार अपने पैतृक गांव में धारा पूजने की रश्म निभाई।
ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से गांव की बहू का स्वागत किया गया। गाँव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर नव विवाहित ने आशीर्वाद लिया। साथ ही गांव के बड़े-बुजुर्ग लोगों ने भी अनुकृति और तुषित को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा अनुकृति और तुषित की शादी पर गांव वालों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया। खाने में भी पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही पहाड़ की परंपरा का निर्वहन यहाँ भी किया गया। पंगत में बैठने की परम्परा के अनुसार ही लोगों ने भोज किया और स्वयं मंत्री हरक सिंह ने भी पंगत में बैठकर लोगों के साथ खाना खाया। वहीँ इस नवविवाहित जोड़ी द्वारा इन विभिन्न परम्पराओं के निर्वहन किये जाने की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की जा रही है।