नई दिल्लीः आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि कि कैग के पद पर शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने आज से ही कार्यभार भी संभाल लिया है।
इससे पहले शशिकांत शर्मा को कैग की जिम्मेदारी दी गई थी। महर्षि का कार्यकाल करीब तीन वर्ष का होगा। आपको बता दें कि कैग की नियुक्ति छह वर्ष के लिए होती है और तब तक के लिए होती है जब तक इस पद पर बैठा व्यक्ति 65 वर्ष का नहीं हो जाता। इससे पहले वे केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। महर्षि गृह सचिव के पद पर नियुक्ति से पूर्व वह आर्थिक मामलों के सचिव और राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके हैं।