पंतजलि आयुर्वेद के संस्थापक योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं। या यूं कहें भारत के टॉप 10 अमीर लोगों की सूची में बालकृष्ण का नाम शामिल है।
हुरून इंडिया की जारी इस लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं। जिनकी संपति 58 प्रतिशत बढ़कर 2570 अरब रूपए हो गई है। वहीं पतंजलि के सीइओ बालकृष्ण इस सूची के आठवें पायदान पर हैं। सूची के अनुसार बालकृष्ण की संपत्ति में 173 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम अपने देश के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति, देश के युवाओं के लिए और अपने किसानों के लिए काम करते रहें।
इस सूची में सबसे पहले मुकेश अंबानी, दिलीप शांगघवी, एल एन मिततल, शिव नादर, अज़ीम प्रेमजी, गौतम अदानी, आर्चाय बालकृष्ण, उदय कोतक और सुनील मिततल का नाम शामिल है।