देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम प्रदेश से नौकरी के लिए बाहर गए युवक सुरेश नेगी ने संदेश भेजा है। अपने संदेश में सुरेश कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी आप पहाड़ से पलायन नहीं करने की बात करते हैं। आपने क्या किया पहाड़ों के लिए ? सुरेश ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता को रेफर करने का मामला भी उठाया। सुरेश अपने संदेश में कह रहे कि जब आप एक मुख्यमंत्री के पिता का उपचार अपने प्रदेश में नहीं करा पाए तो क्या कराएंगे। आए दिन पहाड़ों में इलाज नहीं मिलने के कारण मौत के मुंह में समा रही महिलाओं की मुद्दा भी उठाया है।
सुरेश ने कहा कि जब पहाड़ में सुविधाएं ही नहीं हैं, तो लोग पलायन क्यों नहीं करें। केवल मीटिंग करने और बैनर पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा। धरातल पर कुछ करके दिखाएं। उनके संदेश में पलायन का दर्द भी साथ देखा जा सकता है। उनका कहना है कि केवल मीटिंगे हों रही हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर तंज कसा है। उनका कहना है कि आए दिन गर्भवती महिलाएं अस्पताल नहीं होने के कारण मर रही हैं। ये कैसा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ है, जिसमें न तो जन्म देने वाली बेटी सुरक्षित है और न जन्म लेने वाली बेटी की सुरक्षा की गारंटी है। सीएम साहब कुछ करिए। वरना अगले चुनावों में पहाड़ के लोग आपको फिर से बता देंगे कि उनकी ताकत कितनी है। बंद करिए मीटिंगों का दौर और काम कीजिए।