तीन अक्टूबर से बढ़ने वाले दिल्ली मेट्रो के किराए से दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी नाराज चल रहे। केजरीवाल ने अपने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि प्रस्ताव लाकर बताएं कि कैसे ये बढ़ोतरी रोकी जी सकती हैं।
इस बढ़ोतरी से बिफरे केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि – मेट्रो किराया बढ़ोतरी जनविरोधी है। ट्रासंपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए गए हैं कि एक हफ़्ते में किराया बढ़ोतरी को रोकने के उपाय निकालें।
सूत्रों का कहना है कि मेट्रो ने दिल्ली सरकार को भरोसे में लिए बिना ये किराया बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दे कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार 50-50 की पार्टनर हैं। दिल्ली मेट्रो के प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में किराया न्यूनतम 10 रुपये से लेकर अधिकतम 60 रुपये किया जाएगा जबकि अभी ये न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 50 रुपये है।