जम्मू-कश्मीर: शांति का सदियों से इंतज़ार कर रहा जम्मू कश्मीर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग जगह एनकाउंटर चल रहा है, जिसमे अब तक कुल 11 आतंकी ढेर हो चुके हैं और एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। दिल दहलाने वाली बात ये है कि, ये कश्मीर में इस दशक का सबसे बडा एनकाउंटर रहा है जिसमें एक ही दिन इतने आतंकियों को ढेर किया गया है। शोपियां के द्रागड गांव में 7 आतंकियों को ढेर किया गया है जबकि, दूसरे ऑपरेशन में शोपियां के काचदोरा में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा अनंतनाग के दयालगाम में 1 आतंकी सुरक्षाबलों की गोलियों का निशाना बना। बताया जा रहा है कि शोपियां के दरागड़ गांव में मरने वाले सातों आतंकी हिजबुल मुहाजिदीन से जुड़े थे। इनमें से चार की पहचान यावर इट्टू, आदिल ठाकुर, नाजिम नजीर डार और ओबैद शफी के रूप में की गई है। बाकी तीन की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।