एनएच बड़कोट के मुख्य अभियंता और ईई को डीएम ने भेजा नोटिस…

Please Share
एनएच बड़कोट के मुख्य अभियंता और ईई को डीएम ने भेजा नोटिस… 2 Hello Uttarakhand News »

उत्तरकाशी:  पिछले 19 दिनों से यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास भूस्खलन के कारण बन्द पड़ा है। जिसके चलते उत्तरकाशी डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एनएच बड़कोट के मुख्य अभियंता और ईई को नोटिस भेज दिया है।

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए उत्तरकाशी डीएम डॉ. आशीष ने बताया कि एनएच बड़कोट के मुख्य अभियंता और ईई को नोटिस जारी कर कहा गया है कि दो अक्टूबर तक वैकल्पिक मार्ग को तैयार किया जाए। साथ ही डीएम ने एनएच ईई और मुख्य अभियंता को ओजरी के पास मौजूद रहने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि कार्य  में तेजी आ सके।

डीएम के मुताबिक भूस्खलन वाले क्षेत्र का नीचे का हिस्सा पीडब्लूडी का है। जहां ढाई किलोमीटर का मार्ग बनने के बाद रास्ता खुल गया है। लेकिन ऊपर का कार्य क्षेत्र एनएच के अंतरगर्त आता है। जिन्हे नोटिस जारी कर कार्य दो अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दे कि बीते 11 सितंबर रात को यमुनोत्री हाईवे बंद होने के बाद प्रशासन ने ओजरी से सियाना चट्टी तक तीन किमी वैकल्पिक मार्ग बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन दो किमी मार्ग बनाने के बाद, स्लाइड जोन से बोल्डर गिरने की वजह से काम रोक दिया गया।

You May Also Like

Leave a Reply