मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी, जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी हरियाली के लिए जानी जाती है। आज उसकी हरियाली खतरे में पड गई है। शहर के कैमल बैंक रोड के निकट स्थित जंगल में एक दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए काट दिये हैं। शहर के बीचों-बीच काटे गये इन पेड़ों को लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि शहर में कई जगह हरे-भरे जंगल हैं, लेकिन कुछ लोग इन जंगलों को काटकर शहर की हरियाली को समाप्त करने में जुटे हुए हैं। काटे गये पेड़ों में विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे शामिल हैं। लेकिन वन विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की कारवाई नहीं की जा रही है, जिससे शहर के लोगों मे वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी है।