हरिद्वार: गुरुवार को हरिद्वार तहसील मे उस समय हडकंप मच गया, जब देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने लेखपाल पंकज चौधरी को 10,000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि सलेमपुर प्रथम मे तैनात लेखपाल पंकज चौधरी ने राजेश यादव नाम के व्यक्ति से दाखिल खारिज करने के लिए 10,000रूपये रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकडने के लिए जाल बिछाया था, और योजनानुसार तहसील परिसर मे ही उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। ढाई घंटे चली गहन पूछताछ के बाद विजिंलेस टीम लेखपाल को लेकर देहरादून चली गई।