उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के पटारा गांव के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहां पर उन्होंने आल वेदर रोड में उचित भूमिकर न मिलने पर रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के लिए आल वेदर रोड में अपनी भूमि दी, लेकिन उसके बाद उन्हें सरकार भूल गयी। पहले ग्रामीणों को भूमि प्रतिकर 1 लाख 60 हजार कहा गया था। अब वह घटकर 32 हजार पर अटक कर रह गया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि वह विकास में रोड़ा नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उनकी भूमि का उचित प्रतिकर दिया जाये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने मनरेगा के तहत जो कार्य किये थे, उनका भी अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह ब्लॉक के चक्कर काट कर थक गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनकी मजदूरी की राशि नहीं मिली है। साथ ही ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में कई लोगों की फर्जी हाजरी की भी शिकायत की है और ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में डीएम से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही ग्रामीणों को मजदूरी दिलाई जाये।